दीवाली के पूर्व वेतन एवं एरियर्स की मांग
Sources by Dainikbhaskar.com 25 Oct.2016
दीवाली के पूर्व वेतन एवं एरियर्स की मांग
सागर | नगर निगम संयुक्त कर्मचारी कल्याण मोर्चा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों तथा सफाई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक निगम सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें दीपावली के पूर्व वेतन एवं एरियर्स की राशि के भुगतान की मांग को लेकर चर्चा हुई। इसमे निर्णय लिया गया कि समस्त कर्मचारियों का वेतन एवं बकाया एरियस किश्तों का भुगतान 27 अक्टूबर के पूर्व करने के संबंध में निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौपा जाएगा। अध्यक्ष माधव कटारे, संरक्षक राजकुमार बिल्थरिया, रामदास वैद्य, कृष्णकुमार चैरसिया, मनोज चौबे, मनीराम रैकवार, प्रताप मिश्रा, संजय सोनी, महेश करोसिया, सुदामा मछंदर, भोला करोसिया, सुदेश सनकत आदि मौजूद थे। महापौर अभय दरे का कहना है कि दिवाली के पहले कर्मचारियों को वेतन देने का पूरा प्रयास है। मुद्रांक शुल्क इस साल काफी कम मिला है। जिससे निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
No comments:
Post a Comment