डिलीट हो चुकी फाइल्स को यूं करें रिकवर (how to recover deleted files?)
जैसे ही कोई फाइल डिलीट हो जाए, उसी समय कंप्यूटर पर काम रोक दें, क्योंकि आप जितना ज़्यादा काम करेंगे, उतना ज़्यादा नया डाटा हार्ड ड्राइव में जमा होता रहेगा और आपकी फाइल मिलने की संभावना कम होती जाएगी.
फाइल रिकवरी के 3 स्मार्ट ऑप्शन्स
किसी भी डिलीट हो चुकी फाइल को वापस पाने के 3 स्मार्ट ऑप्शन्स हैं- रिसाइकल बिन, बैकअप और सॉफ्टवेयर प्रोग्राम. इनकी मदद से आप अपनी डिलीट हो चुकी फाइल या ज़रूरी डाटा रिकवर कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment