More News

Monday 7 November 2016

हर यूजर के काम आएंगे ये 23 सीक्रेट CODE, मिलेगी स्मार्टफोन की हर डिटेल

गैजेट डेस्क स्मार्टफोन की मदद से यूजर्स कई जरूरी काम घर बैठे ही कर रहे हैं। स्मार्टफोन का हार्डवेयर जितना अपग्रेड होता है, काम ज्यादा आसान हो जाता है। हालांकि, कई यूजर्स को इस बात का पता नहीं होता कि उनके स्मार्टफोन का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का वर्जन क्या है? साथ ही, उसके दूसरे पार्ट जैसे कैमरा, ब्लूटूथ, वाई-फाई का वर्जन क्या है? इन सवालों का जवाब USSD कोड से पता किया जा सकता है। इन कोड की मदद से मीडिया बैकअप भी लिया जा सकता है। पर जानिए क्या हैं ये कोड...
नोट : सभी USSD कोड एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करते हैं। हालांकि, हर स्मार्टफोन पर ये सभी कोड काम करें, ये जरूरी नहीं।

No comments:

Post a Comment